भारत और रूस के बीच भारतीय रुपये में द्विपक्षीय व्यापार पर बातचीत जारी है और वार्ता निलंबन की खबरें सही नहीं है, भारतीय मीडिया ने शुक्रवार को सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्रदान की।
वस्तुतः गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत और रूस के बीच रुपये में द्विपक्षीय व्यापार के लिए हो रही वार्ता को वर्तमान में स्थगित कर दिया गया है।
"ऐसी मनगढ़ंत खबरें पश्चिमी समाचार एजेंसियों की तरफ से फैलाई जा रही है। दोनों पक्षों के बीच जारी बातचीत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है," मामले की जानकारी रखने वाले सरकारी सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा।
यद्यपि भारत के वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से इस मामले में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
ध्यान देने योग्य है कि भारत ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन में विशेष अभियान के तुरंत बाद रूस के साथ रुपये से भुगतान तंत्र की खोज शुरू कर दी थी। कुछ व्यापार डॉलर के अलावा अन्य मुद्राओं में किया जा रहा है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात के साथ दिरहम में व्यापार भी सम्मिलित है।
बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी प्रतिबंधों को दरकिनार कर रूस से भारत का व्यापारिक आयात वित्त वर्ष 2022-23 में 369% बढ़कर लगभग 46.3 बिलियन डॉलर हो गया है, जो 2021-22 में 9.87 बिलियन डॉलर था।