कश्मीर
हमारा विशेष संवाददाता 24/7 काम कर रहा है ताकि आपको कश्मीर की घटनाओं की वास्तविक और निष्पक्ष सूचना मिले।

आतंकी साजिश मामला: NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर मारे छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए स्थानीय युवाओं और ओवरग्राउंड वर्कर्स के साथ मिलकर आतंकी वारदातों को अंजाम देने की योजना आतंकवादी समूहों की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।
Sputnik
श्रीनगर में G20 शिखर सम्मेलन से पहले, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकवादी साजिश मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 15 स्थानों पर छापेमारी की।
केंद्रीय आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश के अनंतनाग में चार स्थानों पर, शोपियां में तीन, बडगाम, श्रीनगर तथा पुंछ में दो-दो और बारामूला एवं राजौरी जिलों में एक-एक स्थान पर छापेमारी की है।
NIA ने आतंकी साजिश को लेकर पिछले साल स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। अधिकारी के अनुसार पिछले साल दर्ज किया गया मामला भौतिक और साइबर स्पेस दोनों में एक साजिश रचने और आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चिपचिपे बमों, आईईडी और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की योजना से संबंधित है।
कश्मीर
आतंकी समूहों पर बड़ी कार्रवाई के तहत भारत ने जम्मू-कश्मीर में 14 ऐप्स को किया ब्लॉक
विचारणीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी 5 मई को राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के पांच जवानों के शहीद होने के कुछ दिनों बाद आई है। इससे पहले 20 अप्रैल को पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।
बता दें कि इससे पहले 2 मई को NIA ने आतंकवादी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर में कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
विचार-विमर्श करें