केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के दो अधिकारियों के हवाले से भारतीय मीडिया ने बताया कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (BBC) भारत में कर चोरी के आरोप में जांच के दायरे में आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक BBC ने यह स्वीकार किया है कि उसे उसने अपनी वास्तविक देयता से कम करों का भुगतान किया। इसके बाद ब्रॉडकास्टर को संशोधित रिटर्न दाखिल करना और सभी बकाया राशि, दंड और ब्याज का निपटान करना होगा।
CBDT के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि कानून मीडिया कंपनियों और विदेशी संस्थाओं सहित देश में सभी संस्थाओं पर लागू होता है। BBC को तय की गई प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि जब तक मामले का समाधान नहीं हो जाता तब तक विभाग BBC के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा।
BBC के महानिदेशक टिम डेवी ने भारतीय कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि ब्रॉडकास्टर उद्देश्य से प्रेरित है और इसका कोई एजेंडा नहीं है।