राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

BBC के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स सर्वे, दस्तावेज ज़ब्त: आधिकारिक स्रोत

© AFP 2023 SAJJAD HUSSAINMembers of the media report from outside the office building where Indian tax authorities raided BBC's office in New Delhi on February 14, 2023.
Members of the media report from outside the office building where Indian tax authorities raided BBC's office in New Delhi on February 14, 2023. - Sputnik भारत, 1920, 14.02.2023
सब्सक्राइब करें
आयकर विभाग ने मंगलवार को टैक्स चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में BBC के दफ्तर में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया। आयकर विभाग की ओर से इस पर अभी विस्तृत बयान नहीं आया है।
हालांकि अधिकारियों ने यह जरूर बताया है कि यह सर्वे है, न कि छापा। कुछ अनियमितताओं की जानकारी मिली थी, जिसकी पुष्टि की जा रही है। सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
"कर अधिकारी BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) से जुड़े अंतरराष्ट्रीय कराधान और स्थानांतरण मूल्य निर्धारण अनियमितताओं के आरोपों पर "सर्वेक्षण" कर रहे थे," सूत्रों ने बताया।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ फोन और दस्तावेज जब्त किए गए हैं। सर्वेक्षण की अवधि के दौरान किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी गई है और कर्मचारियों को किसी के साथ विवरण साझा नहीं करने के लिए कहा गया है। हालांकि कर अधिकारियों ने कहा कि फोन वापस कर दिए जाएंगे।

"आयकर विभाग कंपनी के कारोबारी परिचालन और उसकी भारतीय इकाई से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है," अधिकारियों के हवाले से सूत्रों ने बताया।

याद रहे कि एक सर्वे के तहत, आयकर विभाग केवल कंपनी के व्यावसायिक परिसर की ही जांच करता है और इसके प्रवर्तकों या निदेशकों के आवासों और अन्य स्थानों पर छापा नहीं मारता। बता दें कि कुछ सप्ताह पहले BBC की 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' नामक दो-भाग की श्रृंखला में डॉक्यूमेंट्री आयी है जो काफी विवादों में घिरा रहा। केंद्र सरकार ने भारत में इसे झूठा और प्रोपेगेंडा कहकर प्रतिबंधित कर दिया है ।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала