ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले न्यूजर्सी के रेस्तरां में आई 'मोदी जी थाली'

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और देश की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को 21 से 24 जून तक देश की यात्रा का न्यौता दिया है। यह पीएम मोदी की राजधानी वाशिंगटन की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
Sputnik
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की यात्रा से पहले न्यूजर्सी के एक रेस्तरां मालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में "मोदी जी थाली" नाम की एक अनूठी थाली पेश की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेस्तरां के मालिक श्रीपाद कुलकर्णी, जिनका जन्म भारत में जन्म हुआ ने कहा कि स्थानीय भारतीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए थाली को स्पष्ट रूप से बनाया गया है। इस थाली में इडली, ढोकला, छाछ, रसगुल्ला, पापड़ जैसे भारत भर के स्वादिष्ट व्यंजन सम्मिलित हैं। थाली में तिरंगे की तर्ज पर इडली को तीन अलग-अलग रंगों से रंगा गया है जोकि केसरिया, सफेद और हरा रंग हैं।
रिपोर्ट के अनुसार न्यूजर्सी स्थित इस इंडियन रेस्तरां के मालिक ने आगे बताया कि पहले कई ग्राहकों ने इस अनोखी थाली का स्वाद चखा। हालांकि, थाली की कीमत को उजागर अभी नहीं किया गया है।
पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी पीएम मोदी की यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगे।
किसी भारतीय नेता द्वारा अमेरिका की अंतिम आधिकारिक राजकीय यात्रा नवंबर 2009 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा की गई थी।
विचार-विमर्श करें