ऑफबीट
Sputnik दिन-ब-दिन ऐसे समाचार ढूँढ़ता रहता है जो आपको आश्चर्यचकित या भावुक कर देंगी। पॉपकॉर्न ले लें और मनोरंजक खबरें पढ़ते रहें!

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले न्यूजर्सी के रेस्तरां में आई 'मोदी जी थाली'

© Photo : Twitter screenshotTwitter screenshot
Twitter screenshot - Sputnik भारत, 1920, 12.06.2023
सब्सक्राइब करें
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और देश की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी को 21 से 24 जून तक देश की यात्रा का न्यौता दिया है। यह पीएम मोदी की राजधानी वाशिंगटन की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की यात्रा से पहले न्यूजर्सी के एक रेस्तरां मालिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में "मोदी जी थाली" नाम की एक अनूठी थाली पेश की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेस्तरां के मालिक श्रीपाद कुलकर्णी, जिनका जन्म भारत में जन्म हुआ ने कहा कि स्थानीय भारतीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए थाली को स्पष्ट रूप से बनाया गया है। इस थाली में इडली, ढोकला, छाछ, रसगुल्ला, पापड़ जैसे भारत भर के स्वादिष्ट व्यंजन सम्मिलित हैं। थाली में तिरंगे की तर्ज पर इडली को तीन अलग-अलग रंगों से रंगा गया है जोकि केसरिया, सफेद और हरा रंग हैं।
रिपोर्ट के अनुसार न्यूजर्सी स्थित इस इंडियन रेस्तरां के मालिक ने आगे बताया कि पहले कई ग्राहकों ने इस अनोखी थाली का स्वाद चखा। हालांकि, थाली की कीमत को उजागर अभी नहीं किया गया है।
पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन और उनकी पत्नी पीएम मोदी की यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में एक राजकीय रात्रिभोज में उनकी मेजबानी करेंगे।
किसी भारतीय नेता द्वारा अमेरिका की अंतिम आधिकारिक राजकीय यात्रा नवंबर 2009 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा की गई थी।
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала