रूस की खबरें

हम रूसी एकता बनाए रखने और इसकी रक्षा करने के लिए सब कुछ करेंगे: रूसी चेचन गणराज्य के प्रमुख

शुक्रवार को वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के हवाले से फुटेज और ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिनमें रूसी सेना द्वारा उनके शिविर पर "मिसाइल हमला" करने का आरोप लगाया गया था। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये खबरें झूठी हैं।
Sputnik
रूसी चेचन गणराज्य के प्रमुख रमजान कादिरोव ने वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के सशक्त विद्रोह के प्रयास के बाद अपने टेलेग्राम चैनल पर लिखा कि रूसी एकता बनाए रखने और इसकी रक्षा करने के लिए सब कुछ किया जाएगा।

रमजान कादिरोव ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातों से सहमति जताते हुए लिखा, “व्लादिमीर व्लादिमीरोविच ने राष्ट्र को अपने संबोधन में बिल्कुल सही कहा - यह सैन्य विद्रोह है! ऐसे कार्यों के लिए कोई बहाना नहीं है!”

इसके साथ उन्होंने लिखा कि रूस में लोगों द्वारा चुने गए सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ [यानी रूसी राष्ट्रपति] हैं, जिनको किसी भी आदमी से बेहतर पूरी स्थिति ज्ञात है, जो विशेष सैन्य अभियान को पूरी तरह से नियंत्रित करते हैं और संतुलित रूप से निश्चय करते हैं।
रूस की खबरें
वैगनर चीफ के तख्तापलट के प्रयास के बाद रूस के नागरिकों को रूसी राष्ट्रपति का सम्बोधन
वैगनर सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी लिखा कि उकसावों का साथ देना नहीं चाहिए।
“ऐसे समय में राज्य की सुरक्षा और रूसी समाज की एकजुटता सबसे ऊपर हैं! देखिए पश्चिम में हमारे दुश्मन किस तरह इस स्थिति का लाभ उठा रहे हैं। कितनी झूठी खबरें, कितने झूठ, कितनी झूठी अपीलें हैं जो हमारे नागरिकों को डराती हैं, जिनके कारण अस्थिर स्थिति का खतरा सामने आता है,“ रमजान कादिरोव ने लिखा।
अंत में उन्होंने लिखा, “जरूरी है कि विद्रोह को दबाया जाए, और अगर इसके लिए गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है, तो हम तैयार हैं!”
विचार-विमर्श करें