विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

कनाडा के लक्ष्मी नारायण मंदिर में खालिस्तानियों ने फिर की तोड़फोड़

खालिस्तान चरमपंथियों द्वारा कनाडा में एक और हिंदू मंदिर को तोड़ने के प्रयास से भारतीय समुदाय के बीच डर उत्पन्न करने के लिए खुले स्तर पे मंदिर के दरवाजे पर झूठे खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर लगाए गए।
Sputnik
मंदिर के गेट पर लगे पोस्टरों के बीच खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख और नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी थी, जिनको इस साल जून में मारा गया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर वायरल हो गया है।
एक जारी वीडियो में दो नकाबपोश लोगों को पोस्टर चिपकाते हुए दिखाया गया है जिन्होंने घटनास्थल से भागने से पहले पोस्टर लगाए और तस्वीरें लीं।
हरदीप सिंह निज्जर कनाडा के सर्रे शहर में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख थे। उनकी 18 जून की शाम को दो अज्ञात लोगों ने गुरुद्वारा परिसर में घुसकर हत्या कर दी थी। हरदीप निज्जर गुरुद्वारा साहिब का प्रमुख होने के साथ-साथ खालिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख भी थे। वे कनाडा में भारत विरोधी एजेंडा चलाने वाले मुख्यलगाववादी आतंकियों में से एक थे।
कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने और तोड़फोड़ की इस साल हुई ये तीसरी घटना है। इसी साल 31 जनवरी को ही कनाडा के ब्रैम्पटन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इसके ऊपर भारत-विरोधी भड़काऊ बातें लिखी गई थीं।
विश्व
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय छात्र को बुरी तरह पीटा: रिपोर्ट
इसके बाद इस साल अप्रैल में भी कनाडा के ओंटारियो में एक और हिंदू मंदिर को खालिस्तानियों ने निशाना बनाया था। इस पर भी भारत-विरोधी नारों को लिखा गया। हालाँकि, इस मामले में कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था, जिसमें दो लोगों को मंदिर की दीवार पर स्प्रे पेंट के जरिए भारत विरोधी नारा लिखते हुए देखा गया था। वहीं खालिस्तानियों की इस हरकत से वहाँ रहने वाले भारतीय समुदाय के मध्य बहुत अधिक रोष था।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने मंदिर को तोड़ने की निंदा करते हुए कहा कि इस कृत्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और कनाडाई अधिकारियों से घटना की जांच करने एवं अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
राजनीति
ब्रिटेन ने 'खालिस्तानी समर्थक उग्रवाद' से निपटने के लिए नई फंडिंग की घोषणा की
विचार-विमर्श करें