यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

रूसी Su-34 विमानों ने DPR में यूक्रेनी सैनिकों को बनाया निशाना: रक्षा मंत्रालय

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने Sputnik को बताया कि रूसी "युग" ग्रुप ऑफ फोर्सेज के Su-34 लड़ाकू-बमवर्षकों ने डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (DPR) में यूक्रेनी सैनिकों की तीन अस्थायी तैनाती वाली जगहों पर हमला किया।
Sputnik
"युग ग्रुप ऑफ फोर्सेज के Su-34 लड़ाकू बमवर्षकों ने यूक्रेनी सेना के तीसरे अलग हवाई हमले ब्रिगेड की अस्थायी तैनाती के दो बिंदुओं पर निर्देशित हथियारों से नुकसान पहुंचाया," प्रवक्ता ने कहा।
प्रवक्ता ने कहा कि रूसी स्ट्राइक विमान ने अस्थायी तैनाती बिंदु और यूक्रेनी 110वीं अलग मैकेनाइज्ड ब्रिगेड के गोला-बारूद डिपो पर भी मिसाइल और बम हमला भी किया है।
यूक्रेन संकट
रूसी Su-34 लड़ाकू विमानों ने यूक्रेनी सेना के 10 से अधिक ठिकानों को किया नष्ट
विचार-विमर्श करें