रूस की खबरें

मास्को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है

रक्षा मंत्रियों, उप रक्षा मंत्रियों और जनरल स्टाफ के प्रमुखों सहित 76 देशों के 800 से अधिक प्रतिनिधि रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित मंगलवार को शुरू होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर XI मास्को सम्मेलन (MCIS-2023) में भाग लेंगे। इसका विषय "बहुध्रुवीय विश्व में वैश्विक सुरक्षा की वास्तविकताएँ" है।
Sputnik
सम्मेलन की शुरुआत प्रतिभागियों को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के संबोधन से होगी। बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति अलेस्कंदर लुकाशेंको का भी अभिनंदन होगा।
रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु, रूसी विदेश मंत्री सर्गे लवरोव और रूसी विदेशी खुफिया सेवा के निदेशक सर्गेई नारीश्किन बहुध्रुवीय दुनिया में वैश्विक सुरक्षा के प्रमुख मुद्दों पर रिपोर्ट देंगे।
रूसी सैन्य विभाग ने यह भी बताया कि वर्तमान स्थिति के विचार और आकलन चीन, बेलारूस के रक्षा मंत्रियों, ईरान के जनरल स्टाफ के उप प्रमुख, साथ ही लगभग 20 अन्य मित्रवत राज्यों के रक्षा विभागों के प्रमुखों के भाषणों में प्रस्तुत किए जाएंगे।
फ़ोटो गेलरी
तस्वीरों में देखें अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी मंच सेना 2023 एक्सपो
विचार-विमर्श करें