व्यापार और अर्थव्यवस्था

ब्रिक्स बैंक द्वारा अक्टूबर तक भारतीय रुपया में बांड जारी करने का लक्ष्य

जोहान्सबर्ग में आयोजित 22 से 24 अगस्त तक शिखर सम्मेलन में विचाराधीन ब्रिक्स ब्लॉक के विस्तार ने ईरान से लेकर अर्जेंटीना तक संभावित उम्मीदवारों के एक प्रेरक दल को आकर्षित किया है।
Sputnik
ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित विकास बैंक अक्टूबर तक अपना पहला भारतीय रुपया बांड जारी करने की योजना बना रहा है। मुख्य परिचालन अधिकारी ने कहा कि ऋणदाता स्थानीय मुद्राओं में बढ़ोत्तरी और अधिक ऋण देने के दबाव में है।

"न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला रैंड बांड जारी किया और इसके सदस्य ब्राजील, रूस और संयुक्त अरब अमीरात में स्थानीय मुद्रा जारी करने पर विचार कर सकते हैं, व्लादिमीर काज़बेकोव ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले एक प्रेस वार्ता में यह बात कही।

साथ ही उन्होंने कहा कि "हम भारत में अक्टूबर तक भारतीय रुपया बॉन्ड जारी करने की योजना बना रहे हैं। अब हम गंभीरता से इस पर सोच रहे हैं क्योंकि एक सदस्य देश की मुद्रा का उपयोग दूसरे सदस्य देश की उस मुद्रा से परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए किया जाएगा।"
विश्व
ब्रिक्स ग्लोबल साउथ में नए क्षेत्रों में सहयोग का अवसर प्रदान करेगा: पीएम मोदी
बता दें कि साल 2015 में स्थापित, एनडीबी ब्रिक्स देशों की सबसे ठोस उपलब्धि है, क्योंकि इस गुट के सदस्य देश पश्चिम के विपरीत बहुध्रुवीय दुनिया का समर्थन करता है।
विचार-विमर्श करें