G20 शिखर सम्मेलन के दौरान मच्छरों पर नियंत्रण के लिए मछली का इस्तेमाल: रिपोर्ट

विशेष बल, बुलेटप्रूफ कारें और बंदरों को भगाने के लिए लंगूर कट-आउट और प्रशिक्षित लोग भारत की G20 की विस्तृत तैयारियों में शामिल हैं, क्योंकि इस सप्ताहांत वैश्विक नेता दिल्ली में आयोजित शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
Sputnik
दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर छत पर स्नाइपर और ड्रोन रोधी तकनीक सहित हजारों सुरक्षाकर्मी को शामिल किया गया है।
भारत के आतंकवाद विरोधी "ब्लैक कैट्स" गार्ड हेलीकॉप्टर से तेजी से तैनाती का अभ्यास कर रहे हैं, रस्सियों को होटल की छतों पर गिरा रहे हैं जहां विदेशी राष्ट्राध्यक्ष व प्रमुख ठहरेंगे।
वहीं कीटनाशक स्प्रेयर से लैस आठ टीमें G20 आयोजन स्थल पर संभावित मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर दवा छिड़क रही हैं।

"सम्मेलन से पहले मच्छर के लार्वा खाने वाली मछली के बैचों को लगभग 180 झीलों और फव्वारा पूलों में छोड़ा गया है," अधिकारी के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया।

गौरतलब है कि 30 से अधिक प्रशिक्षित कर्मियों की एक टीम और लंगूर कट-आउट को तैनात किया गया है ताकि बंदरों को वैश्विक नेताओं के स्वागत के लिए रखे गए फूलों को खाने से रोका जा सके।
दरअसल राष्ट्रीय राजधानी में कई ऐसे जगह हैं जहां बंदर एक बड़ा खतरा हैं, जो अक्सर बगीचों, कार्यालयों और आवासीय छतों को नुकसान पहुंचाते हैं और यहां तक ​​कि भोजन के लिए लोगों पर कई बार खतरनाक हमला भी करते हैं।
बंदरों को रोकने के लिए दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन मार्गों पर लंगूर कट-आउट तैनात
बता दें कि लगभग 30 मिलियन लोगों का घर दिल्ली में, पिछले साल भारत द्वारा G20 की अध्यक्षता संभालने के बाद से गहन सौंदर्यीकरण अभियान चलाया गया है ताकि वैश्विक नेता नये भारत का दर्शन कर सकें।
विचार-विमर्श करें