विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

कनाडा में एक और मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने की तोड़फोड, भारत विरोधी नारे लिखे

यह घटना अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) द्वारा वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास को बंद करने की धमकी से एक दिन पहले की है।
Sputnik
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में एक और हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक बातें लिखी गई हैं।
दरअसल यह तोड़फोड़ शहर के श्री माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर में हुई। यह घटना गुरुवार सुबह सामने आई जिसके बाद घटना की सूचना रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह को रद्द करने के प्रतिशोध में आया है, जो 10 सितंबर को सरे के एक स्कूल में होने वाला था।
विचारणीय है कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के विदेश मंत्रालय को वैंकूवर में अपने राजनयिक परिसर के लिए कथित संकट के बारे में सूचित किया था क्योंकि अलगाववादी समूह ने खालिस्तान समर्थक तत्वों से शुक्रवार को वैंकूवर वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आह्वान किया था।
विश्व
कनाडा का खालिस्तानी आतंकियों पर दोहरा रवैया बर्दाश्त नहीं: भारत
बता दें कि अगस्त में, शहर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपके हुए पाए गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत में, ओंटारियो में स्वामीनारायण मंदिर और ब्रैम्पटन में गौरी शंकर मंदिर को निशाना बनाया गया था। इसके बाद नई दिल्ली ने भारत में कनाडाई दूत को तलब कर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती हिंसक गतिविधियों पर डिमार्शे जारी किया था।
विचार-विमर्श करें