कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में एक और हिंदू मंदिर की बाहरी दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक बातें लिखी गई हैं।
दरअसल यह तोड़फोड़ शहर के श्री माता भामेश्वरी दुर्गा मंदिर में हुई। यह घटना गुरुवार सुबह सामने आई जिसके बाद घटना की सूचना रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह को रद्द करने के प्रतिशोध में आया है, जो 10 सितंबर को सरे के एक स्कूल में होने वाला था।
विचारणीय है कि ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडा के विदेश मंत्रालय को वैंकूवर में अपने राजनयिक परिसर के लिए कथित संकट के बारे में सूचित किया था क्योंकि अलगाववादी समूह ने खालिस्तान समर्थक तत्वों से शुक्रवार को वैंकूवर वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आह्वान किया था।
बता दें कि अगस्त में, शहर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपके हुए पाए गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत में, ओंटारियो में स्वामीनारायण मंदिर और ब्रैम्पटन में गौरी शंकर मंदिर को निशाना बनाया गया था। इसके बाद नई दिल्ली ने भारत में कनाडाई दूत को तलब कर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की बढ़ती हिंसक गतिविधियों पर डिमार्शे जारी किया था।