विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

देश के कानून के हिसाब से नवाज शरीफ पर कार्यवाही होगी: पाकिस्तानी सूचना मंत्री

मंत्री ने यह उस वक्त कहा है जब स्वास्थ्य कारणों से नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे नवाज ने पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने के लिए इस साल 21 अक्टूबर को पाकिस्तान लौटने की घोषणा की है।
Sputnik
एक पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट के मुताबिक, पाकिस्तान के कार्यवाहक संघीय सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ देश लौटने के बाद कानून के मुताबिक व्यवहार किया जाएगा।

सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि तीन बार प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश के एक बहुत बड़े नेता रहे हैं और वे अदालत और पूर्व सरकार की अनुमति के बाद देश छोड़ कर लंदन गए थे, न की किसी भगोड़े की तरह।

उन्होंने कहा कि वे जेल से भागने के बाद नहीं बल्कि अदालत और पूर्व सरकार की अनुमति से विदेश गए थे, आगे उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें नहीं पता कि नवाज शरीफ देश आने से पहले जमानत लेंगे या अदालत जाएंगे, यह सब पार्टी के अध्यक्ष और संविधान को देना है।
उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार, देश के मामले उसके निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा चलाये जायेंगे।
Sputnik स्पेशल
1965 का भारत-पाकिस्तान युद्ध, विभाजन की विरासत: सैन्य अनुभवी
विचार-विमर्श करें