इज़राइल-हमास युद्ध

ऑपरेशन अजय की दूसरी उड़ान, 230 से अधिक लोगों की हुई भारत वापसी

भारतीय मीडिया ने जानकारी दी कि इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लेकर दूसरी उड़ान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।
Sputnik
मीडिया के अनुसार विमान 2 बच्चों समेत 235 लोगों को नई दिल्ली लेकर आया। निकाले गए नागरिकों से भारत के विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने भेंट की।
‘ऑपरेशन अजय’ की पहली उड़ान से 212 भारतीय शुक्रवार सुबह इज़राइल से नई दिल्ली पहुंचे। इससे पूर्व भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इजराइल से लौटने के इच्छुक नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए भारत निकासी अभियान आरंभ कर रहा है। बता दें कि भारत के नागरिक इज़राइल में फंस गए हैं, क्योंकि एयर इंडिया ने इजराइल-हमास संघर्ष आरंभ होने के उपरांत 7 अक्टूबर को इज़राइल के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कितनी उड़ानें आयोजित करने की योजना है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कितने भारतीय नागरिक इज़राइल छोड़ना चाहते हैं। तेल अवीव में भारतीय राजनयिक मिशन के अनुसार इज़राइल में लगभग 18 हज़ार भारतीय हैं। ये मुख्य रूप से बुजुर्गों की देखभाल करने वाले लोग, सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ और छात्र हैं।
इज़राइल-हमास युद्ध
'ऑपरेशन अजय' के तहत इज़राइल से पहली उड़ान 212 लोगों को लेकर भारत लौटी
विचार-विमर्श करें