मैरिएन अपैरल ने बताया कि गाज़ा पट्टी में अल-अहली अस्पताल में हमले की खबर आने के उपरांत उसे वर्दी की आपूर्ति करना अस्वीकार करना पड़ा।
हमास के लड़ाकों ने सैकड़ों लोगों की मृत्यु की सूचना दी और इस दुर्घटना के लिए इजराइली सेना को उत्तरदायी ठहराया। वहीं, इजराइली अधिकारियों ने दावा किया कि अस्पताल में विस्फोट गाजा में फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए रॉकेट के गलत दिशा में जाकर फटने के कारण हुआ था।
कंपनी ने कहा कि वह "शांति बहाल होने तक" इजराइली अधिकारियों से ऑर्डर नहीं लेने का निर्णय किया है।