इज़राइल-हमास युद्ध

नैतिक चिंताओं के कारण भारतीय कंपनी ने इजराइली पुलिस की रोकी वर्दी की आपूर्ति

मध्य पूर्व में सैन्य संघर्ष के मध्य भारत की ‘मैरिएन अपैरल’ नामक कंपनी ने इजराइली पुलिस को वर्दी की आपूर्ति को निलंबित कर दिया है। फ्रांसीसी मीडिया से बातचीत में कंपनी के प्रबंधन निदेशक थॉमस ओलिकल ने इस निर्णय को नैतिक बताया।
Sputnik
मैरिएन अपैरल ने बताया कि गाज़ा पट्टी में अल-अहली अस्पताल में हमले की खबर आने के उपरांत उसे वर्दी की आपूर्ति करना अस्वीकार करना पड़ा।
हमास के लड़ाकों ने सैकड़ों लोगों की मृत्यु की सूचना दी और इस दुर्घटना के लिए इजराइली सेना को उत्तरदायी ठहराया। वहीं, इजराइली अधिकारियों ने दावा किया कि अस्पताल में विस्फोट गाजा में फ़िलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा दागे गए रॉकेट के गलत दिशा में जाकर फटने के कारण हुआ था।
कंपनी ने कहा कि वह "शांति बहाल होने तक" इजराइली अधिकारियों से ऑर्डर नहीं लेने का निर्णय किया है।
इज़राइल-हमास युद्ध
फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ सकता है: लवरोव
विचार-विमर्श करें