डिफेंस
भारतीय सेना, इसके देशी और विदेशी भागीदारों और प्रतिद्वन्द्वियों की गरमा गरम खबरें।

भारत की इज़राइल-हमास संघर्ष के बाद सीमा पर ड्रोन तैनात करने की तैयारी: रिपोर्ट

एक पश्चिमी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक भारत हमास द्वारा 7 अक्टूबर को अचानक इज़राइल पर किए गए हमले को देखते हुए देश के सीमाओं पर ड्रोन आधारित एक निगरानी प्रणाली लगा रहा है।
Sputnik
बताया जाता है कि देश के कुछ रक्षा अधिकारियों ने पिछले हफ्ते निगरानी और टोही ड्रोन की आपूर्ति के लिए देश के छह विक्रेताओं से भेंट की और सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी होने के उपरांत अगले महीने आदेश जारी हो सकता है।
आदेश के बाद ड्रोन आधारित प्रणाली को मई में सीमा के कुछ हिस्सों पर लगाया जा सकता है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस सुरक्षा प्रणाली से पूरी सीमा को कवर करने में लगभग 18 महीने का समय लग सकता है, जिसकी वार्षिक लागत 500 मिलियन डॉलर तक हो सकती है।
हमास के इज़राइल पर किए गए हमले से भारत सरकार अपनी सीमाओं की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने पर काम कर रही है, क्योंकि भारत पहले भी कई तरह के अचानक आक्रमण देख चुका है और इस प्रकार के आक्रमणों से बचने के लिए ये प्रणाली बहुत प्रभावशाली सिद्ध होगी।
भारत की समुद्र और भूमि सीमा मिलकर 22,531 किलोमीटर है और इस सिस्टम के लगने के बाद पूरी सीमा पर लगातार निगरानी की जा सकेगी।
Sputnik मान्यता
इज़राइल-हमास संघर्ष का प्रभाव भारत में तेल तक सीमित नहीं है: विशेषज्ञ
विचार-विमर्श करें