रूस के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी संदेश से यह जानकारी सामने आई है।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, “11 नवंबर को रूस की सरकार और मास्को में एम नादिर शाह की अध्यक्षता वाले अफगान बिजनेस सेंटर की ओर से रूसी रक्षा मंत्रालय के दो विशेष विमानों के माध्यम से काबुल में लगभग 40 टन मानवीय सामान पहुंचाया गया।"
वक्तव्य में कहा गया, “इस प्रकार, रूस ने हेरात में हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित मित्रवत अफगान जनता को मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखा है।"
7 अक्टूबर को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.4 तीव्रता तक के भूकंपों के झटके अनुभव किए गए थे। अगले सप्ताह देश में नए भूकंप आए, पीड़ितों की कुल संख्या 10 हजार से अधिक हो गई।