विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

6.4 तीव्रता के भूकंप से दहला नेपाल, दिल्ली में महसूस भी किये गये भूकंप के झटके

CC BY 2.0 / ray_explores / Seismograph, San Juan Bautista Mission Seismograph, San Juan Bautista Mission
 Seismograph, San Juan Bautista Mission - Sputnik भारत, 1920, 04.11.2023
सब्सक्राइब करें
नेपाल में शुक्रवार देर रात को 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों में शुक्रवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेपाल में शुक्रवार देर रात आए 6.4 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 128 तक पहुंच गई है, 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं, स्थानीय मीडिया ने बताया।

इस आपदा को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर अत्यंत दुख व्यक्त किया। उनके कार्यालय ने कहा कि देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सेवा में हैं।

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र जाजरकोट के लामिडांडा क्षेत्र में स्थित था और कि भूकंप शुक्रवार रात 11:47 बजे (18:02 GMT) आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.2 से घटाकर 5.7 मापी, जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 5.6 आंकी।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपना दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा, “नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।"

Film footage - Sputnik भारत, 1920, 03.11.2023
ऑफबीट
फिल्म पाइरेसी उद्योग का घाटा $2.40 अरब सालाना, सरकार लगाएगी लगाम
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала