Sputnik को एक फुटेज प्राप्त हुआ जिसमें रूसी तोपों को ड्रोनों की सहायता से लड़ाई कार्य करते हुए दिखाया गया है। रूसी तोपची ड्रोन ऑपरेटरों के साथ मिलकर कुप्यांस्क के आस-पास यूक्रेनी सैना के ठिकानों पर गोलाबारी करते हैं।
जून में यूक्रेन ने अपना बहुप्रचारित प्रतिउत्तरी आक्रमण का आरंभ किया था। महीनों बाद पश्चिम में अधिकांश कीव समर्थकों की आँखों में भी यह कदम काफी हद तक विफलता सिद्ध हुआ। अमेरिकी और पश्चिमी सैन्य उपकरण प्रबल रूसी रक्षा को तोड़ने में असक्षम रहे।
अक्टूबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि यूक्रेनी आक्रमण पूर्णतः विफल हो गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस अंतराल में यूक्रेन ने 90 हजार से अधिक सैनिक खो दिए हैं।