भारत-रूस संबंध
मॉसको-दिल्ली रिश्तों की दैनिक सूचना। चिरस्थायी संबंधों को गहराई से देखें!

भारत के आयात के लिए रूस बना सबसे बड़ा स्रोत

भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में रूस भारतीय बाजार में दूसरा सबसे बड़ा आयात स्रोत बन गया है।
Sputnik
मंत्रालय के बयान में कहा गया, “इस वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान रूस से भारत का आयात 64 प्रतिशत बढ़कर 36.27 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया (…) इसके साथ ही भारत के आयात के लिये चालू वित्त वर्ष के पहले सात माहों में रूस दूसरा सबसे बड़ा स्रोत बन गया है।”
ज्ञात हुआ है कि आयात में वृद्धि कच्चे तेल और उर्वरकों की आपूर्ति बढ़ने से आई है।
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल के आयात को पर्याप्त रूप से सरकारी समर्थन प्राप्त है: विशेषज्ञ
विचार-विमर्श करें