इज़राइल-हमास युद्ध

गाजा को मानवीय सहायता प्रदान करने हेतु मिस्र के लिए रवाना हुआ रूसी विमान

गाजा के लोगों को 30 टन मानवीय सहायता प्रदान करने हेतु रूसी आपातकालीन मंत्रालय का विमान मिस्र के लिए रवाना हुआ है, मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल में बताया।
Sputnik
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “रूसी आपातकालीन मंत्रालय गाजा पट्टी के लोगों के लिए 30 टन मानवीय सहायता प्रदान करेगा, जिसमें भोजन, गद्दे, तकिए, स्वच्छता सुविधाएं संबंधी वस्तुएँ इत्यादि सम्मिलित हैं। मंत्रालय का आईएल-76 विमान ग्रोज़्नी हवाई अड्डे से मिस्र में अल-आरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ।”
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि मानवीय आपूर्ति को मिस्र की रेड क्रिसेंट सोसाइटी को सौंप दिया जाएगा, जो इसे गाजा पट्टी पर पुनर्निर्देशित करेगी।
प्राकृतिक आपदाओं या संघर्षों के विषयों में रूस सदैव अपने सहयोगियों या अन्य जरूरतमंद देशों की सहायता करता है। जब फरवरी 2023 में तुर्की और सीरिया में भयानक भूकंप आया था, रूस ने सबसे पहले इन देशों की सहायता की थी। Sputnik पत्रकार भी इस सहयोग में अपना योगदान देने में पीछे नहीं रहे और इनके द्वारा सीरिया में बच्चों के अस्पताल के लिए 25 टन मानवीय सहायता एकत्र की थी।
विश्व
रूस ने अफगानिस्तान में 40 टन मानवीय सहायता भेजी: रूसी विदेश मंत्रालय
विचार-विमर्श करें