इज़राइल-हमास युद्ध

इजराइल-हमास युद्ध के बीच UNGA ने सुरक्षा परिषद में सुधार पर शुरू की बातचीत

वर्षों से भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका जैसे देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के विस्तार की मांग करते रहे हैं। हालांकि, प्रक्रिया रुकी हुई है, विश्व संगठन में सुधार के लिए कोई समय-सारिणी निर्धारित नहीं है।
Sputnik
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने सुरक्षा परिषद में सुधार के मुद्दे पर बातचीत शुरू कर दी है।
UNGA के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने बहस के दौरान कहा कि पांच स्थायी सदस्यों के बीच मतभेदों ने इजराइल-हमास संघर्ष पर फैसले के साथ आगे बढ़ने की UNSC की क्षमता में बाधा उत्पन्न की है।
उन्होंने कहा, “दुनिया भर के अनेक क्षेत्रों में हिंसा और युद्धों का फैलाव जारी है, जबकि संयुक्त राष्ट्र, मुख्य रूप से सुरक्षा परिषद में मतभेदों के कारण, असमर्थ नज़र आता है।”
डेनिस फ्रांसिस ने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद में सुधार के बिना संयुक्त राष्ट्र की प्रासंगिकता प्रभावित होती रहेगी।

उन्होंने कहा, “ढाँचागत सुधार की अनुपस्थिति में सुरक्षा परिषद की कार्यकुशलता और वैधता नकारात्मक रूप में प्रभावित होती रहेगी, जिसके साथ-साथ, स्वयं संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता और प्रासंगिकता भी प्रभावित होती रहेगी।”

इज़राइल-हमास युद्ध
LIVE UPDATES: आईडीएफ ने तेज किया जमीनी अभियान, गाजा को नियमित ईंधन आपूर्ति को दी गई स्वीकृति
विचार-विमर्श करें