राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

पाकिस्तान के आर्थिक हालत के लिए भारत जिम्मेदार नहीं: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के आर्थिक हालात पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि इसके लिए पड़ोसी देश भारत जिम्मेदार नहीं है।
Sputnik
नवाज देश में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी की टिकट चाहने वालों से बातचीत के दौरान बोल रहे थे। अमेरिका पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत के साथ साथ अमेरिका भी देश के आर्थिक हालत के लिए जिम्मेदार नहीं है।
नवाज के वापस आने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नवाज इस बार फरवरी में होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेंगे। इससे पहले नवाज तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। हालांकि PML-N सुप्रीमो ने कहा कि उन्हें 1993, 1999 और 2017 में तीन बार सत्ता से बेदखल किया गया था।

शरीफ ने कहा, “आज पाकिस्तान (अर्थव्यवस्था की स्थिति के मामले में) जहां पहुंच गया है, वह भारत, अमेरिका या यहां तक कि अफगानिस्तान ने भी नहीं किया है। वास्तव में, हमने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली... उन्होंने (सेना का संदर्भ) 2018 के चुनावों में धांधली करके इस देश पर एक चयनित सरकार थोप दी, जिससे लोगों को परेशानी हुई और अर्थव्यवस्था गिर गई"।

73 वर्षीय नेता आगे बोलते हुए सैन्य तानाशाहों को वैध ठहराने के लिए न्यायाधीशों की आलोचना की। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, “जब वे संविधान तोड़ते हैं तो न्यायाधीश उन्हें (सैन्य तानाशाहों को) माला पहनाते हैं और उनके शासन को वैध बनाते हैं। जब बात प्रधानमंत्री की आती है तो न्यायाधीश उसे पद से हटाने पर मुहर लगा देते हैं। न्यायाधीश भी संसद को भंग करने के कृत्य को मंजूरी देते हैं...क्यों? उन लोगों (फैज हामिद और अन्य) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक मामला दर्ज कराया गया है जिन्होंने कहा था कि यदि नवाज जेल से बाहर आएंगे तो उनकी दो साल की मेहनत बर्बाद हो जाएगी"।

PML-N प्रमुख हाल ही में चार साल बाद लंदन से देश वापस लौटे हैं। वापस आने के बाद शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामले में बरी कर दिया गया है।
राजनीति
अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ को अदालत ने किया बरी
विचार-विमर्श करें