इज़राइल-हमास युद्ध

गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजराइली हमलों में दर्जनों की मौत: रिपोर्ट

मीडिया ने शनिवार 23 दिसंबर को बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर पर रातोंरात इजराइली हमलों में दर्जनों लोग मारे गए।
Sputnik
मीडिया में यह बात सामने आई कि रात के हमले के कारण बचावकर्मी और पैरामेडिक्स तबाह हुए इलाके तक नहीं पहुंच पाए। ये भी बताया गया कि हमले में मारे गए लोगों के शव इलाके में ही पड़े रहे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइली रक्षा बल (IDF) जबालिया शहर पर बमबारी जारी रखे हुए हैं। हमलों के कारण क्षेत्र में संचार बाधित हो गया है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास द्वारा सनसनीखेज भूमि-समुद्र-हवाई हमले के बाद 1,200 से अधिक इज़राइली मारे गए थे। प्रतिउत्तरी कार्रवाई में इज़राइल ने हमास के गढ़ गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए, जिसमें घनी जनसंख्या वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में 20,000 से अधिक लोग मारे गए।
इज़राइल-हमास युद्ध
IDF द्वारा परिवारों के सामने 11 गाजा वासियों को मारने की युद्ध अपराध के तहत हो सकती है जांच: UN
विचार-विमर्श करें