इस वर्ष भारत 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस उपलक्ष पर रूसी कैडेटों को 26 जनवरी की परेड के अतिथि होने का अवसर दिया गया है। भारत में रूसी दूतावास ने रूसी मीडिया को दिए साक्षात्कार में यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि रूसी कैडेट और छात्राएं गणतंत्र दिवस के उत्सव को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेंगे। बैठक में कुल 25 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
भारत में रूसी मिशन ने कहा, "रूस का प्रतिनिधित्व सेंट पीटर्सबर्ग नखिमोव स्कूल के कैडेट और रूसी संघ के रक्षा मंत्रालय के बोर्डिंग स्कूल फॉर गर्ल्स की सेंट पीटर्सबर्ग शाखा की छात्राएं करेंगे। पांच नखिमोव छात्र और पांच छात्राएं। प्रतिनिधिमंडल में दो शिक्षक भी सम्मिलित हैं।"
दूतावास की और से कहा गया कि रूसी अतिथियों को आगरा, जयपुर और दिल्ली जैसे शहरों के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी दिखाया जाएगा। साथ ही बताया गया है कि यात्रा के दौरान रूसी कैडेट और छात्राएं खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।