बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के समर्थकों के बीच कराची की सीमा से लगे औद्योगिक शहर हब में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर हिंसक झड़प शुरू हो गई।
दरअसल 8 फरवरी को हुए चुनावों के अनौपचारिक परिणाम घोषित होने के बाद BAP के मुहम्मद सालेह भूतानी ने जीत का दावा किया था, लेकिन PPP के अली हसन ज़हरी ने परिणाम को पलटने के लिए वोटों की दोबारा गिनती की माँग की थी।
परिणामस्वरूप, पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने वोटों की दोबारा गिनती का आदेश दिया।
हब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूर अहमद बुलेदी ने कहा, "बुधवार को जब 39 मतदान केंद्रों के वोटों की दोबारा गिनती हो रही थी तभी दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई।"
बता दें पिछले सप्ताह हुए आम चुनाव के एक दिन बाद से ही चुनावों में कथित धांधली को लेकर बलूचिस्तान प्रांत में अशांति बनी हुई है।