विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

मालदीव में भारतीय सैनिक सामान्य कपड़ों में भी नहीं रहेंगे: राष्ट्रपति मुइज्जू

भारत और मालदीव के बीच 2 फरवरी को दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत 10 मई तक द्वीप में तीन विमानन प्लेटफार्मों का संचालन करने वाले अपने सैन्य कर्मियों को बदल देगा और प्रक्रिया का पहला चरण 10 मार्च तक पूरा होगा।
Sputnik
नई दिल्ली और माले के बीच चल रहे विवाद के बीच एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने जोर देकर कहा कि द्वीप में 10 मई के बाद कोई भी भारतीय सैन्यकर्मी न तो वर्दी में और न ही नागरिक कपड़ों में रहेगा।
राष्ट्रपति ने एटोल में अपने दौरे के दौरान बा एटोल आइदाफुशी आवासीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि देश से भारतीय सैनिकों को बाहर निकालने में उनकी सरकार की सफलता के कारण कुछ लोग झूठी अफवाह फैला कर स्थिति बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 10 मई को देश में कोई भी भारतीय सैनिक न तो वर्दी में और न ही नागरिक कपड़ों में होगा। भारतीय सेना इस देश में किसी भी प्रकार के वस्त्र पहनकर नहीं रहेगी। मैं इसे विश्वास के साथ बता रहा हूं।"

द्वीप पर तीन भारतीय प्लेटफार्मों पर 88 सैन्यकर्मी तैनात हैं जो पिछले कुछ वर्षों से दो हेलीकॉप्टरों और एक डोर्नियर विमान का उपयोग करके मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा निकासी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

मालदीव को मुफ़्त सैन्य सहायता देगा चीन

इससे पहले चीन ने सोमवार को मालदीव के साथ "मजबूत" द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए।

मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मौमून और मेजर जनरल बाओकुन ने मालदीव गणराज्य के मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चीन के सैन्य सहायता के प्रावधान पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।"

डिफेंस
राजनाथ सिंह लक्षद्वीप पर आईएएनएस जटायु बेस को करेंगे नौसेना के सुपुर्द: रिपोर्ट
विचार-विमर्श करें