व्यापार और अर्थव्यवस्था

बेलारूस की बांग्लादेश से श्रम बल आयात करने में रुचि

बांग्लादेश ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए बेलारूसी व्यापारियों और उद्यमियों को आमंत्रित किया है।
Sputnik
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बेलारूस ने बांग्लादेश से श्रमिकों को आयात करने और विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने में उत्सुकता व्यक्त की है।
रविवार को ढाका में बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन और बेलारूस के उप विदेश मंत्री एवगेनी शेस्ताकोव के मध्य विदेश कार्यालय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया।

बयान में कहा गया, "बांग्लादेश और बेलारूस के मध्य द्विपक्षीय रिश्ते के सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया जिनमें कृषि, शैक्षिक और सैन्य सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग सम्मिलित था।

इसके अतिरिक्त बांग्लादेश ने यूरेशियन आर्थिक संघ (EAEU) से मुक्त व्यापार समझौते को करने में बेलारूस की सहायता भी मांगी। वर्तमान में इस आर्थिक संघ में रूस, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान सम्मिलित हैं।

बयान में यह भी कहा गया, "विदेश सचिव ने 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्र संग्राम के दौरान उनके बहुमूल्य समर्थन के लिए बेलारूसी लोगों को धन्यवाद दिया, जब बेलारूस सोवियत संघ का अभिन्न अंग था। दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त कि आने वाले दिनों में द्विपक्षीय रिश्ते और भी प्रबल और गहरे होंगे।"

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार बांग्लादेश वैश्विक स्तर पर श्रमिकों के प्रमुख स्रोतों में से एक है।
2022 में एक रिकॉर्ड स्थापित हुआ जब अन्य देशों में 110 लाख बांग्लादेशियों ने देशांतरण किया। पिछले तीन दशकों में प्रतिवर्ष औसतन 500-600 हजार बांग्लादेशी श्रमिकों के दूसरे देशों में जाने की जानकारी है।
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारतीय पुलिस ने अमेरिका, कनाडा से जुड़े विश्व स्तरीय ड्रग तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़
विचार-विमर्श करें