व्यापार और अर्थव्यवस्था

बेलारूस की बांग्लादेश से श्रम बल आयात करने में रुचि

© AP Photo / Mahmud Hossain OpuGarment employees work at Arrival Fashion Limited in Gazipur, Bangladesh, Saturday, March 13, 2021.
Garment employees work at Arrival Fashion Limited in Gazipur, Bangladesh, Saturday, March 13, 2021. - Sputnik भारत, 1920, 10.03.2024
सब्सक्राइब करें
बांग्लादेश ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए बेलारूसी व्यापारियों और उद्यमियों को आमंत्रित किया है।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि बेलारूस ने बांग्लादेश से श्रमिकों को आयात करने और विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने में उत्सुकता व्यक्त की है।
रविवार को ढाका में बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन और बेलारूस के उप विदेश मंत्री एवगेनी शेस्ताकोव के मध्य विदेश कार्यालय परामर्श बैठक का आयोजन किया गया।

बयान में कहा गया, "बांग्लादेश और बेलारूस के मध्य द्विपक्षीय रिश्ते के सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया जिनमें कृषि, शैक्षिक और सैन्य सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग सम्मिलित था।

इसके अतिरिक्त बांग्लादेश ने यूरेशियन आर्थिक संघ (EAEU) से मुक्त व्यापार समझौते को करने में बेलारूस की सहायता भी मांगी। वर्तमान में इस आर्थिक संघ में रूस, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान सम्मिलित हैं।

बयान में यह भी कहा गया, "विदेश सचिव ने 1971 में बांग्लादेश के स्वतंत्र संग्राम के दौरान उनके बहुमूल्य समर्थन के लिए बेलारूसी लोगों को धन्यवाद दिया, जब बेलारूस सोवियत संघ का अभिन्न अंग था। दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने देशों के मध्य द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त कि आने वाले दिनों में द्विपक्षीय रिश्ते और भी प्रबल और गहरे होंगे।"

स्थानीय मीडिया में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार बांग्लादेश वैश्विक स्तर पर श्रमिकों के प्रमुख स्रोतों में से एक है।
2022 में एक रिकॉर्ड स्थापित हुआ जब अन्य देशों में 110 लाख बांग्लादेशियों ने देशांतरण किया। पिछले तीन दशकों में प्रतिवर्ष औसतन 500-600 हजार बांग्लादेशी श्रमिकों के दूसरे देशों में जाने की जानकारी है।
Indian Police Busts Global Drugs Smuggling Cartel with Links to US, Canada - Sputnik भारत, 1920, 10.03.2024
व्यापार और अर्थव्यवस्था
भारतीय पुलिस ने अमेरिका, कनाडा से जुड़े विश्व स्तरीय ड्रग तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала