विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

राष्ट्रपति ज़रदारी की बेटी पाकिस्तान की पहली महिला बन सकती हैं: रिपोर्ट

पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश काजी फ़ैज़ ईसा ने इस्लामाबाद में राष्ट्रपति भवन में ज़रदारी को शपथ दिलाई। इस मौके पर देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और निवर्तमान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी मौजूद रहे।
Sputnik
पाकिस्तानी मीडिया एआरवाई न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी अपनी बेटी आसिफा भुट्टो को देश की प्रथम महिला के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा कर सकते हैं।
ऐसा पहली बार होगा जब देश का राष्ट्रपति विशेष रूप से प्रथम महिला के पद पर अपनी बेटी के नाम की घोषणा करेगा, क्योंकि आम तौर पर यह उपाधि राष्ट्रपति की पत्नी को दी जाती है। हालांकि इस घोषणा के बाद राष्ट्रपति ज़रदारी की बेटी आसिफा भुट्टो देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक पर काबिज होंगी।
रिपोर्ट में बताया गया कि इस ऐतिहासिक कदम के बाद आसिफा को देश की पहली महिला के सभी अधिकारों और प्रोटोकॉल से नवाजा जाएगा।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ ज़रदारी ने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह दूसरी बार है जब उन्होंने यह पद संभाला है। इससे पहले वे 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में काम कर चुके हैं।
पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार जरदारी ने शनिवार को अपने प्रतिद्वंद्वी और पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (PKMP) के प्रमुख महमूद खान अचकजई के सामने 411 चुनावी वोट हासिल किए, वहीं उनके विपक्षी PKMP के प्रत्याशी को केवल 181 वोट ही मिल सके।
डिफेंस
भारत ने हमास जैसे आक्रमण की आशंका के कारण पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था दोगुनी कर दी: मीडिया
विचार-विमर्श करें