विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ताइवान में 7.4 तीव्रता वाले भूकंप ने 25 साल का रिकार्ड तोड़ा, 4 की मौत

यह भूकंप सुबह 7:58 बजे हुलिएन से लगभग 18 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और लगभग 35 किमी गहराई पर आया, बताया जा रहा है कि भूकंप की वजह से ताइपे में कई झटके आए।
Sputnik
ताइवान में बुधवार को 7.4 तीव्रता वाले भूकंप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अभी तक चार लोग मारे जा चुके हैं और कई लोग घायल हो गए हैं।
भूकंप इतना तेज बताया जा रहा है कि इसकी वजह से जापान के योनागुनी द्वीप में सुनामी भी आ गई। 7.4 तीव्रता वाले इस भूकंप ने पिछले 25 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया, इससे पहले देश में साल 1999 में 7.2 तीव्रता का एक भूकंप आया था जिसकी वजह से 2500 से अधिक लोग मारे गए थे और 1300 से अधिक घायल हो गए थे।
मीडिया ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया की मारे गए सभी चार लोग भूकंप के केंद्र हुलिएन काउंटी में थे। इस भूकंप का असर देश के ट्रेन यातायात पर भी पड़ा है क्योंकि इस आपदा के बाद सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
जापान में अधिकारियों ने कहा कि ताइवान में भूकंप आने के लगभग 15 मिनट बाद योनागुनी द्वीप पर लगभग 1 फुट की सुनामी लहर का पता चला, वहीं जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने ओकिनावा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के निवासियों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की थी कि देश के दक्षिण-पश्चिमी तट पर 3 मीटर तक की सुनामी लहरें उठने की आशंका है।
विश्व
अंडमान-निकोबार में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता
विचार-विमर्श करें