विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत भूटान-बांग्लादेश के बीच रेल, व्यापार कनेक्टिविटी को देगा बढ़ावा

© Photo : Twitter/@narendramodiIndian PM Narendra Modi welcomes the King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuk in New Delhi.
Indian PM Narendra Modi welcomes the King of Bhutan, Jigme Khesar Namgyel Wangchuk in New Delhi. - Sputnik भारत, 1920, 07.11.2023
सब्सक्राइब करें
भूटान के भारत से गहरे आर्थिक संबंध हैं और नई दिल्ली भूटान का पहला रेलवे विकसित कर रहा है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भूटान और बांग्लादेश के बीच सीमा पार रेलवे और व्यापार संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं, सोमवार को नई दिल्ली में दोनों नेताओं के बीच शिखर स्तर की वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया है।
भूमि से घिरा देश भूटान की सीमा भारतीय राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल और असम से लगती है। दूसरी ओर, बांग्लादेश अन्य भारतीय राज्यों के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के साथ सीधी भूमि सीमा साझा करता है।
भूटान को बांग्लादेश से जोड़ने वाला रेल मार्ग दोनों भारतीय राज्यों से होकर गुजरेगा।

भूटान को बांग्लादेश के साथ व्यापार करने में मदद करने के लिए मौजूदा हल्दीबाड़ी (पश्चिम बंगाल) - चिलाहाटी (बांग्लादेश) रेल मार्ग को ट्रेन मार्ग के रूप में नामित किया जाएगा, संयुक्त बयान के अनुसार।

भूटान की पहली रेलवे लाइन

संयुक्त बयान में यह भी कहा गया कि दोनों पक्ष असम के कोकराझार को भूटान के गेलेफू से जोड़ने वाले प्रस्तावित सीमा पार रेल लिंक का अंतिम स्थान सर्वेक्षण (एफएलएस) करेंगे, जो भूटान की पहली रेलवे होगी।
"दोनों पक्षों ने भारतीय रेलवे द्वारा रेल-लिंक के प्रारंभिक इंजीनियरिंग-सह-यातायात (पीईटी) सर्वेक्षण के सफल समापन पर ध्यान दिया," बयान में कहा गया।
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और राजा वांगचुक पश्चिम बंगाल में बनारहाट और भूटान में समत्से को जोड़ने वाले एक रेल लिंक की स्थापना पर विचार करने पर भी सहमत हुए हैं।

भारत-भूटान शिखर सम्मेलन

भूटान के राजा 3 से 10 नवंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
मोदी और वांगचुक के बीच बातचीत सीमा पार व्यापार बुनियादी ढांचे, व्यापार और पारस्परिक निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और पर्यावरण संरक्षण और करीबी लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी, संयुक्त बयान के अनुसार।
भारतीय विदेश मंत्री डाॅ. एस. जयशंकर ने भी नई दिल्ली में दौरे पर आए राजा से मुलाकात की। भूटान के राजा अपनी भारत यात्रा के दौरान असम, नई दिल्ली और महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं।
A visitor looks at the Defence Research and Development Organisations (DRDO) jet engine at the Defence and Technology Expo Empowering MSME in Chennai on May 26, 2022.  - Sputnik भारत, 1920, 07.11.2023
डिफेंस
भारत ने ओडिशा तट से 'प्रलय' मिसाइल का किया सफल परीक्षण
न्यूज़ फ़ीड
0
loader
चैट्स
Заголовок открываемого материала