व्यापार और अर्थव्यवस्था

डी-डॉलरीकरण: भारत और घाना स्थानीय मुद्रा में भुगतान करने के लिए शीघ्र ही करेंगे समझौता

नई दिल्ली भारतीय रुपये को वैश्विक मुद्रा बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय लेनदेन, खासकर अफ्रीकी देशों के साथ व्यापार में अपनी घरेलू मुद्रा रुपये को बढ़ावा दे रहा है।
Sputnik
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रविवार को बताया कि भारत और घाना अक्करा में आयोजित भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति (JTC) की बैठक के दौरान द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली समझौते के शीघ्र सम्पन्न होने पर सहमत हुए।
बयान में कहा गया कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री अमरदीप सिंह भाटिया के नेतृत्व में भारत से सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दो और तीन मई को घाना के अधिकारियों से मुलाकात की।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें दवाइयां (फार्मास्यूटिकल्स), नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि तथा खाद्य प्रसंस्करण, परिवहन, रेलवे और विमानन आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग शामिल है।

भारत और घाना के अधिकारियों ने डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (DPI) के क्षेत्र में समझौता करने की संभावना पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने अफ्रीकी महाद्वीपीय मुक्त व्यापार समझौते (AfCFTA) द्वारा भारतीय व्यवसायों के लिए प्रस्तुत किए गए अवसरों पर भी बातचीत की।
भारत घाना के प्रमुख व्यापारिक भागीदारों में से एक है। दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार में घाना के स्वर्ण का निर्यात मुख्य हिस्सा है। भारतीय कंपनियों ने 2021 में घाना में 100 अरब डॉलर का निवेश किया जो कि घाना के लिए विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का 8 प्रतिशत है।
व्यापार और अर्थव्यवस्था
डी-डॉलरीकरण: भारत और नाइजीरिया स्थानीय मुद्रा में भुगतान करने के लिए शीघ्र ही करेंगे समझौता
विचार-विमर्श करें