विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

नेपाली नोटों में छपे विवादित मानचित्र की आलोचना के बाद नेपाली राष्ट्रपति के सलाहकार ने दिया इस्तीफा

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' ने 100 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों में देश के नए मानचित्र को मुद्रित करने का निर्णय लिया था, जिसमें  लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी का क्षेत्र शामिल होगा।
Sputnik
नेपाल के राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार चिरंजीबी नेपाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे एक हफ्ते पहले उन्होंने नेपाली सरकार द्वारा भारत के क्षेत्रों के साथ देश के नए मानचित्र को दर्शाने वाले मुद्रा नोट जारी करने पर सरकार के फैसले की आलोचना की थी। इस इस्तीफे को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
चिरंजीबी नेपाल नेपाल के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर भी रहे हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को मानचित्र में शामिल करने का कदम "नासमझी" है। हालांकि, उनके इस बयान की नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी के केपी शर्मा ओली ने भी आलोचना की थी।
इसके अलावा भारत में पूर्व राजदूत नीलांबर आचार्य, नेपाल के भ्रष्टाचार विरोधी निकाय के पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ उपाध्याय और पूर्व राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के सलाहकार सुशील पयाकुरेल सहित कई लोग चिरंजीबी नेपाल को पद से हटाने की माँग कर चुके थे।
मीडिया ने नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
4 मई को नोटों पर मानचित्र लगाने के सरकार के फैसले के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद चिरंजीबी नेपाल ने कहा था कि वह राष्ट्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर के रूप में इस कदम का विरोध करते हैं, न कि राष्ट्रपति के सलाहकार के रूप में।
डिफेंस
भारत से मिले विमानों को उड़ाने में मालदीव के सैनिक सक्षम नहीं, रक्षा मंत्री ने कबूला
विचार-विमर्श करें