शेख हसीना के अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद बांग्लादेश में सेना प्रमुख जनरल वकर उज्जमा ने प्रेस कांफ्रेस में अंतरिम सरकार बनाने और हिंसा की जांच की घोषणा कर दी है।
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद आंदोलनकारी उनके सरकारी आवास में घुस गए। बांग्लादेश के राष्ट्रपिता माने जाने वाले और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
इस स्थिति में भारत ने बांग्लादेश से लगने वाली अपनी सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। सोमवार को बांग्लादेशी सीमा की निगरानी करने वाले सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी कोलकाता पहुंचे और सुरक्षा का निरीक्षण किया। भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना को भी सतर्क कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना से भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख एयर मार्शल पी एम सिन्हा ने एयरबेस पर जाकर मुलाक़ात की है। भारतीय मीडिया ने यह भी बताया कि भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन से अवगत कराया है।