गुरुवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मालदीव मंत्रियों की ओर से अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर कहा कि किसी को भी किसी के ख़िलाफ़ ऐसी बातें कहने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए।
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की "डीन्स लीडरशिप सीरीज़" में एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान मुइज़्ज़ू ने कहा, "मैं किसी का इस तरह अपमान करना स्वीकार नहीं करूंगा, चाहे वह नेता हो या कोई आम आदमी। हर इंसान की अपनी प्रतिष्ठा होती है"
मालदीव के राष्ट्रपति ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी भी ‘इंडिया आउट’ का नारा नहीं दिया। उनका देश कभी भी किसी भी वक़्त किसी एक देश के ख़िलाफ़ नहीं रहा है।
नवंबर में मुइज़्ज़ू के मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। मुइज़्ज़ू ने भारत से मालदीव में मौजूद अपने 90 सैनिकों को वापस बुलाने की मांग की थी।
इसके बाद जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करने से विवाद खड़ा हो गया। युवा मंत्रालय में उप मंत्री मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को उनके पदों से निलंबित कर दिया गया था।