विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने हंटर बाइडन की माफ़ी को बताया 'लोकतंत्र का उपहास'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए अपने बेटे हंटर को माफ़ कर दिया और कहा कि यह निर्णय उनके इस विश्वास से प्रेरित था कि अभियोजन अनुचित था।
Sputnik
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा अपने बेटे हंटर को दो अदालती मामलों में माफ़ी देना "लोकतंत्र का उपहास" है।
रविवार को जो बाइडन ने हंटर को माफ़ी देने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। बाइडन ने पहले अपने बेटे को माफ़ी देने की संभावना से इनकार किया था।
हंटर बाइडन इतिहास में किसी मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली संतान हैं, जिन पर आपराधिक आरोप लगे हैं। उन पर जानबूझकर कर चोरी करने के दो आरोप हैं। अधिकारियों का कहना है कि वे 2017 और 2018 में एक लाख डॉलर से ज़्यादा का कर भुगतान करने में विफल रहे। हंटर पर 2018 में अवैध ड्रग्स का उपयोग करते हुए कोल्ट पिस्तौल रखने का भी आरोप है, जो कि एक कानूनी अपराध है और इसके लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सज़ा हो सकती है। जूरी ने हंटर को दोषी पाया और उन्हें दिसंबर में सज़ा सुनाई जानी थी।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
रूसी वैज्ञानिक का दावा: नई कैंसर वैक्सीन मेलेनोमा और मेटास्टेसिस के उपचार में अत्यधिक प्रभावी
विचार-विमर्श करें