भारत और रूस के बीच वीज़ा-मुक्त समूह यात्रा पर बात करते हुए रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों के बीच इसे लेकर किए जाने वाले समझौते पर काम चल रहा है।
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, "वर्तमान में हमारा देश और भारत गणराज्य वीज़ा-मुक्त पर्यटक समूह यात्राओं पर एक अंतर-सरकारी समझौते पर काम कर रहे हैं। इस दस्तावेज़ के मसौदे की भारतीय पक्ष द्वारा समीक्षा की जा रही है।"
इसके साथ रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और विशेष परियोजनाओं के विभाग के उप निदेशक इगोर मक्सिमोव ने अक्टूबर में बताया था कि रूसी पक्ष को निकट भविष्य में वीज़ा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान के शुभारंभ पर भारत के साथ बातचीत पूरी होने की उम्मीद है।
मक्सिमोव ने रशियन यूनियन ऑफ ट्रैवल इंडस्ट्री के एक ब्रीफिंग में कहा, "वीजा-मुक्त समूह पर्यटन पर समझौता हमारे भारतीय सहयोगियों द्वारा विचाराधीन है। हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।"