राजनीति
भारत की सबसे ताज़ा खबरें और वायरल कहानियाँ प्राप्त करें जो राष्ट्रीय घटनाओं और स्थानीय ट्रेंड्स पर आधारित हैं।

हमारे देश में तुर्की के सैन्य बेस की ज़रूरत नहीं: अज़रबैजान के राष्ट्रपति

अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने बुधवार को VGTRK और RIA Novosti को बताया कि इसके देश में सैन्य बेस स्थापित करने की तुर्की की कथित योजनाओं के बारे में मीडिया रिपोर्टें राजनीतिक अटकलें हैं।
Sputnik
अज़रबैजान के राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसे किसी निर्माण की कोई ज़रूरत नहीं है।

"इस बात को ध्यान में रखते हुए कि इस तरह की जानकारी समय-समय पर कुछ मीडिया में आती रहती है, मुझे कहना होगा कि [तुर्की बेस स्थापित करने की] कोई ज़रूरत नहीं है," अलीयेव ने कहा।

राष्ट्रपति अलीयेव ने इंटरव्यू में कहा कि अज़रबैजान 1992 के बाद से तुर्की के साथ सैन्य सहयोग कर रहा है, तब से यह सैन्य सहयोग शुरू हुआ और आज भी जारी है। उनके अनुसार, बेशक ज़रूरत के हिसाब से इसका स्वरूप बदलता रहता है।

उन्होंने कहा, "लेकिन मैं यह ज़रूर कहना चाहूँगा कि इन 30 से ज़्यादा सालों में तुर्की और उसके सैन्य ढांचे ने अज़रबैजानी सेना के आधुनिकीकरण और उसे उच्च मानकों पर लाने में अहम भूमिका निभाई है।"

विश्व
सीरिया पर इज़राइल के हमलों के बारे में क्या मालूम है?
विचार-विमर्श करें