यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

यूक्रेनी सेना को बड़ा झटका, रूस ने यूक्रेन में हमलावर ड्रोन निर्माण स्थलों पर किया हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि रूस के सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सशस्त्र बलों के हमलावर ड्रोन उत्पादन स्थलों पर हमला कर दिया है।
Sputnik
विशेष सैन्य अभियान के बारे में नई जानकारियां देते हुए रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूसी सेना के यूग बैटलग्रुप के युद्ध क्षेत्र में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के चार बख्तरबंद वाहन और 140 सैनिक मार गिराए।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, "यूक्रेनी सेना ने सेवेर और द्नेपर बैटलग्रुप के जिम्मेदारी वाले क्षेत्रों में 120 सैनिक और ज़ापद बैटलग्रुप के युद्ध क्षेत्र में 190 सैनिक खो दिए।"

इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन ने सेंटर बैटलग्रुप के युद्ध क्षेत्र में सात बख्तरबंद वाहनों सहित 305 सैनिकों को खो दिया।

साथ ही रूसी रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया, "रूसी वायु रक्षा ने पांच अमेरिकी निर्मित JDAM हवाई बमों को भी मार गिराया।"

भारत-रूस संबंध
रूस और भारत ने सैन्य सहयोग को सुगम बनाने के लिए समझौते पर किए हस्ताक्षर
विचार-विमर्श करें