विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी

म्यांमार में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1002 हो गई है, जबकि 2376 लोग घायल हुए हैं। म्यांमार की मीडिया के हवाले से चीन के केंद्रीय टेलीविजन ने यह जानकारी शनिवार को दी।
Sputnik
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि भारत ने भूकंप की मार झेल रहे म्यांमार के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता के तहत राहत सामग्री की पहली खेप भेजी है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "वायु सेना का सी-130 विमान कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, भोजन के पैकेट और रसोई सेट लेकर जा रहा है। इस उड़ान के साथ एक खोज और बचाव दल और चिकित्सा दल भी है।"

28 मार्च को म्यांमार में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.7 से 7.9 के बीच बताई जा रही है। इसके बाद 6.4 तीवता का एक बाद का झटका महसूस हुआ। इस भूकंप का असर थाईलैंड पर भी पड़ा, और चीन और वियतनाम में भी भूकंपीय झटके महसूस किए गए।
विचार-विमर्श करें