भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी
12:09 29.03.2025 (अपडेटेड: 12:59 29.03.2025)
© Photo : X/@DrSJaishankarIndia Sends 15 Tons of Relief Aid to Earthquake-Hit Myanmar

© Photo : X/@DrSJaishankar
सब्सक्राइब करें
म्यांमार में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1002 हो गई है, जबकि 2376 लोग घायल हुए हैं। म्यांमार की मीडिया के हवाले से चीन के केंद्रीय टेलीविजन ने यह जानकारी शनिवार को दी।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि भारत ने भूकंप की मार झेल रहे म्यांमार के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता के तहत राहत सामग्री की पहली खेप भेजी है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, "वायु सेना का सी-130 विमान कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, भोजन के पैकेट और रसोई सेट लेकर जा रहा है। इस उड़ान के साथ एक खोज और बचाव दल और चिकित्सा दल भी है।"
#OperationBrahma gets underway.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
First tranche of humanitarian aid from India has reached the Yangon Airport in Myanmar.
🇮🇳 🇲🇲 pic.twitter.com/OmiJLnYTwS
28 मार्च को म्यांमार में एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.7 से 7.9 के बीच बताई जा रही है। इसके बाद 6.4 तीवता का एक बाद का झटका महसूस हुआ। इस भूकंप का असर थाईलैंड पर भी पड़ा, और चीन और वियतनाम में भी भूकंपीय झटके महसूस किए गए।