रूस की खबरें

रूस की ओरेशनिक मिसाइल कितनी दूर तक जा सकती है?

ओरेशनिक नामक हाइपरसोनिक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ने रूस के विरोधियों में अपनी सर्वोच्च क्षमताओं के कारण भय व्याप्त किया हुआ है।
Sputnik
रूस के कपुस्टिन यार के पॉलीगन से दागे जाने पर ओरेशनिक मिसाइलें 20 मिनट से भी कम समय में ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय तक पहुँच सकती हैं।

3 किमी प्रति सेकंड की दूरी तय करने वाली और विस्फोट के समय लगभग सूर्य की सतह के समतुल्य तापमान उत्पन्न करने वाली ओरेशनिक को परमाणु हथियार से भी लैस किया जा सकता है।
भारत-रूस संबंध
मोदी और पुतिन की टेलीफोन वार्ता: द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
विचार-विमर्श करें