रूस की खबरें

रूस ने यूक्रेन को दिए गए अमेरिका के 31 अब्राम्स टैंकों में से 26 को किया नष्ट: विश्लेषण

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने जनवरी 2023 में यूक्रेन को 31 M1 अब्राम्स टैंकों की डिलीवरी की घोषणा की थी। हालांकि, यूक्रेन संघर्ष में इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और यह टैंक रूसी सेना के सामने बेकार साबित हुए हैं।
Sputnik
Sputnik विश्लेषण के मुताबिक सोमवार को बताया गया कि रूसी सशस्त्र बलों ने 26 अमेरिकी अब्राम्स टैंकों को नष्ट कर दिया है। गणना के अनुसार यूक्रेन के पास अब अमेरिका से प्राप्त 31 टैंकों में से केवल पांच ही शेष बचे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, रूसी सेना ने फरवरी 2024 से 26 टैंकों को नष्ट कर दिया है। इस तरह का पहला टैंक 26 फरवरी, 2024 को अवदेयेवका (जिसे अवदीवका के नाम से भी जाना जाता है) दिशा में सेंटर बलों के समूह द्वारा समाप्त किया गया था।
जनरल क्रेयटन अब्राम्स के नाम से मशहूर अब्राहम अमेरिका का मुख्य युद्धक टैंक है जिसका उत्पादन 1980 में शुरू हुआ था। जनरल अब्राम्स ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक टैंक बटालियन की कमान संभाली थी और बाद में वियतनाम में अमेरिकी सेना के अभियानों पर भी काम किया था।
आधुनिकीकरण के बाद 2020 में उन्नत अब्राम्स M1A2 SEP V3 टैंक अमेरिकी सेना को सौंपे गए।
यूक्रेन संकट
रूसी सेना ने अवदेयेवका के पास उपाइर ड्रोन से तीसरा अमेरिकी अब्राम्स टैंक किया नष्ट, देखें वीडियो
विचार-विमर्श करें