इससे पहले ईरानी संसद ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ तेहरान के सहयोग को निलंबित करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी थी।
आईएसएनए समाचार एजेंसी ने ग़ालिबफ़ के हवाले से कहा, "ईरान का शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम और तेज गति से आगे बढ़ेगा।"
बता दें कि अमेरिका ने 21 और 22 जून की दरम्यानी रात नतांज़, फ़ोर्डो और इस्फ़हान में ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया। जिसके बाद IAEA के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरानी परमाणु केंद्र फ़ोर्डो में भेदने वाले हथियारों के कारण गड्ढे पाए गए हैं।