विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

IAEA के साथ सहयोग रोकने के बाद ईरान का परमाणु कार्यक्रम और तेज़ी से आगे बढ़ेगा

ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर ग़ालिबफ़ ने बुधवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग के निलंबन के बीच ईरान का परमाणु कार्यक्रम और तेजी से विकसित होगा।
Sputnik
इससे पहले ईरानी संसद ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ तेहरान के सहयोग को निलंबित करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी थी।

आईएसएनए समाचार एजेंसी ने ग़ालिबफ़ के हवाले से कहा, "ईरान का शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम और तेज गति से आगे बढ़ेगा।"

बता दें कि अमेरिका ने 21 और 22 जून की दरम्यानी रात नतांज़, फ़ोर्डो और इस्फ़हान में ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया। जिसके बाद IAEA के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरानी परमाणु केंद्र फ़ोर्डो में भेदने वाले हथियारों के कारण गड्ढे पाए गए हैं।
विश्व
ईरान ने अमेरिकी हमलों से कुछ दिन पहले फ़ोर्डो सुविधा से उपकरण और यूरेनियम हटा लिया था: रिपोर्ट
विचार-विमर्श करें