विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया: भूकंप वैज्ञानिक

यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है।
Sputnik
भूकंप 22:24 UTC पर 236 हजार की जनसंख्या वाले डेरा गाजी खान शहर से 78 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आया। इसका स्रोत 35 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
अभी तक किसी के हताहत होने या क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है।
यूक्रेन संकट
रूसी सैनिकों ने डीपीआर में ज़िरका गांव को कराया मुक्त: रक्षा मंत्रालय
विचार-विमर्श करें