भूकंप 22:24 UTC पर 236 हजार की जनसंख्या वाले डेरा गाजी खान शहर से 78 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आया। इसका स्रोत 35 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।अभी तक किसी के हताहत होने या क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है।