विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ब्रिक्स पत्रकार संघ ने अज़रबैजान में Sputnik पत्रकारों की गैरकानूनी हिरासत को लेकर UN में की शिकायत

ब्रिक्स पत्रकार संघ ने अज़रबैजान में Sputnik पत्रकारों की अवैध हिरासत पर संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज की है। यह शिकायत ब्रिक्स पत्रकार संघ के निदेशक इवान मेलनिकोव द्वारा दायर की गई है।
Sputnik
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि "Sputnik पत्रकारों पर अनुचित और गैरकानूनी तरीके से बल प्रयोग किया गया और उनकी जायज़ पत्रकारिता गतिविधियों को जानबूझकर रोका गया।"

ब्रिक्स पत्रकार संघ ने लिखित शिकायत में कहा, "पत्रकारों को उनके संपादकीय कार्य करते समय और पूरी तरह वैध तरीके से हो रही घटनाओं को रिकॉर्ड करने की कोशिश करते समय हिरासत में लिया गया। अन्य रूसी नागरिकों को भी अज़रबैजान की सड़कों पर पकड़ लिया गया और प्रताड़ित किया गया।"

इसमें यह भी कहा गया है कि हम "रूसी संघ के पत्रकारों और नागरिकों के अधिकारों के उल्लंघन के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित चल रही घटनाओं के बारे में आपके समक्ष अपनी चिंता व्यक्त करते हैं।"
रूस की खबरें
Sputnik के खिलाफ़ अज़रबैजान की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित: रूसी विदेश मंत्रालय
विचार-विमर्श करें