विश्व
खबरें ठंडे होने से पहले इन्हें पढ़िए, जानिए और इनका आनंद लीजिए। देश और विदेश की गरमा गरम तड़कती फड़कती खबरें Sputnik पर प्राप्त करें!

ईरान ने परमाणु सुरक्षा चिंताओं के कारण IAEA से तोड़ा नाता

तस्नीम समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ देश के सहयोग को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
Sputnik
पिछले सप्ताह ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर ग़ालिबफ़ ने कहा था कि ईरानी अधिकारियों ने एक विधेयक पारित कर देश के IAEA के साथ सहयोग को निलंबित कर दिया है।
सांसद ने अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी को इज़राइल का "रक्षक और सेवक" बताते हुए तर्क दिया कि जब तक ईरान की परमाणु सुविधाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक IAEA के साथ सहयोग जारी रखना असंभव है।
ग़ालिबफ़ ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के साथ सहयोग के निलंबन के बीच ईरान का परमाणु कार्यक्रम और तेजी से आगे बढ़ेगा।
विश्व
पाक्स II परमाणु संयंत्र 2030 के दशक के मध्य तक तैयार हो सकता है: हंगरी के विदेश मंत्री
विचार-विमर्श करें