यूक्रेन संकट
मास्को ने डोनबास के लोगों को, खास तौर पर रूसी बोलनेवाली आबादी को, कीव के नित्य हमलों से बचाने के लिए फरवरी 2022 को विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था।

रूस की सेना ने यूक्रेनी सैन्य हवाई अड्डे पर किया हमला: रूसी रक्षा मंत्रालय

रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सैन्य हवाई अड्डे की ढांचागत सुविधाओं को निशाना बनाकर उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाया है।
Sputnik
मंत्रालय ने बताया कि हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे, वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों के ठिकानों, लंबी दूरी के ड्रोन तैयार करने और भंडारण स्थलों तथा यूक्रेनी सैनिकों और विदेशी लड़ाकों की अस्थायी तैनाती वाले स्थानों को निशाना बनाया गया। कुल मिलाकर 139 स्थानों पर हमले किए गए।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों में फ्रंटलाइन पर तैनात लड़ाकू विमान, सटीक-निशाना लगाने वाले ड्रोन, मिसाइल बल और तोपखाने इकाइयां शामिल थीं।

इसके साथ ही, रूसी वायु सुरक्षा प्रणालियों ने अमेरिका निर्मित HIMARS मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के दो रॉकेट और 274 ड्रोनों को मार गिराया।
यूक्रेन संकट
रूस के ज़पोरोज्ये परमाणु संयंत्र के पास यूक्रेन का ड्रोन हमला: IAEA
विचार-विमर्श करें